Hanuman ji vrat Katha - मंगलवार (हनुमान जी) व्रत कथा

Lord Bajrangbali Shri Hanuman ji is going to defeat all sorrows, fasting of Hanuman ji on Mangalwar read the story of Tuesday and know-how

Hanuman ji vrat Katha

मंगलवार (हनुमान जी) व्रत कथा

॥ॐ हनुमते नमः॥

Bhagwan Banner

एक ब्राह्मण दम्पत्ति निःसन्तान की वजह से काफ़ी दुःखी रहते थे। ब्राह्मण वन में पूजा करने गया और हनुमान जी से पुत्र की कामना करने लगा। घर पर उसकी स्त्री भी पुत्र की प्राप्त के लिये मंगलवार का व्रत करती थी। मंगलवार के दिन व्रत के अंत में हनुमान जी को भोग लगाकर भोजन करती थी। एक बार व्रत के दिन ब्राह्मणी ना भोजन बना पायी और ना भोग ही लगा सकी। तब उसने प्रण किया कि अगले मंगल को ही भोग लगाकर अन्न ग्रहण करेगी। भूखे प्यासे छः दिन के बाद मंगलवार के दिन तक वह बेहोश हो गयी।
हनुमान जी उसकी निष्ठा और लगन को देखकर प्रसन्न हो गये। उसे दर्शन देकर कहा कि वे उससे प्रसन्न हैं और उसे बालक का वरदान देंगे, जो कि उसकी सेवा किया करेगा। इसके बाद हनुमान जी उसे बालक देकर अंतर्धान हो गये। ब्राह्मणी इससे अति प्रसन्न हो गयी और उस बालक का नाम मंगल रखा। कुछ समय उपरांत जब ब्राह्मण घर आया, तो बालक को देख पूछा कि वह कौन है। पत्नी ने सारी कथा बतायी। पत्नी की बातों को छल पूर्ण जान ब्राह्मण ने सोचा कि उसकी पत्नी व्यभिचारिणी है। एक दिन मौका देख ब्राह्मण ने बालक को कुंए में धक्का देकर गिरा दिया और घर पर पत्नी के पूछने पर ब्राह्मण घबराया। पीछे से मंगल मुस्कुरा कर आ गया। ब्राह्मण आश्चर्यचकित रह गया। रात को हनुमानजी ने उसे सपने में सब कथा बतायी, तो ब्राह्मण अति हर्षित हुआ। फ़िर वह दम्पति मंगल का व्रत रखकर आनंद का जीवन व्यतीत करने लगे।

मंगलवार का व्रत कैसे शुरू करें (How to Start Mangalwar Vrat)

मंगलवार व्रत का संकल्प आप महीने के शुक्लपक्ष के मंगलवार से कर सकते हैं। यदि आप मन में कोई मनोकामना लेकर श्रीं हनुमान जी व्रत प्रारंभ करना चाहते हैं तो 21 या 45 मंगलवार व्रत करने का संकल्‍प ले सकते है।

मंगलवार व्रत के नियम (Significance of Mangalvar Vrat)

  • इस व्रत में एक समय भोजन करना चाहिए।
  • मंगलवार व्रत में पवित्रता का पूरा ध्यान रखें।
  • इस व्रत में नमक का सेवन न करें।
  • मीठी वस्तु का सेवन करें और इसका दान भी करें।
  • इस व्रत में लाल वस्त्र पहनना शुभ माना जाता है।
  • मंगलवार के व्रत में भूलकर भी काले या सफेद कपड़े पहनकर हनुमान जी की पूजा न करें।
  • मंगलवार का व्रत में हनुमान जी की आरती जरूर करें ।

A Brahmin couple used to be very sad because of childlessness. The Brahmin went to the forest to worship and started wishing Hanuman ji for a son. At home, his wife also used to fast on Tuesdays to get a son. On Tuesday, at the end of the fast, she used to offer food to Hanuman ji. Once on the day of the fast, the Brahmin could neither prepare food nor offer food. Then she vowed that after offering Bhog on the next Mars only, she would take food. After six days of hunger and thirst, she fainted on Tuesday.
Hanuman ji was pleased to see his devotion and dedication. He appeared to him and said that he was pleased with him and would give him the boon of a child, who would serve him. After this Hanuman ji disappeared after giving him a child. The Brahmin became very pleased with this and named the boy Mangal. After some time when the Brahmin came home, seeing the boy, he asked who he was. The wife told the whole story. Knowing his wife's words were deceitful, the Brahmin thought that his wife was an adulterous wife. One day, seeing the opportunity, the Brahmin pushed the boy into the well, and the Brahmin panicked when his wife asked him at home. Mangal came smiling from behind. The Brahmin was astonished. At night Hanuman ji told him all the stories in a dream, so the Brahmin was very happy. Then the couple started living a life of bliss by keeping a fast on Mars.

Support Us On


More For You