Kashi Vishwanath Jyotirlinga - पार्वती जी के लिए काशी आए थे शिव शंकर

Out of the 12 Jyotirlingas of Bholenath, the 7th Jyotirlinga is situated in Kashi. Vishwanath is called the seventh Jyotirlinga. Vishweshwar Jyotirlinga is located in Kashi, Varanasi, Uttar Pradesh.

Kashi Vishwanath Jyotirlinga

पार्वती जी के लिए काशी आए थे शिव शंकर

Bhagwan Banner

भोलेनाथ के 12 ज्योतिर्लिंगो में से 7वां ज्योतिर्लिंग काशी में विराजमान है। विश्वनाथ को सप्तम ज्योतिर्लिंग कहा गया है। मान्यता है कि काशी नगरी तीनों लोकों में सबसे न्यारी नगरी है। यहां पर शिवजी का त्रिशूल विराजित है। विश्वेश्वर ज्योतिर्लिंग उत्तर प्रदेश के वाराणसी के काशी में स्थित है।

इस तरह हुई विश्वनाथ ज्योतिर्लिंग की स्थापना

पौराणिक कथा के अनुसार, भगवान शंकर ने पार्वती जी से विवाह किया और उसके बाद कैलाश पर्वत आकर रहने लगे। पार्वती जी विवाहित होने के बाद भी अपने पिता के घर रह रही थीं जो उन्हें बिल्कुल अच्छा नहीं लग रहा था। उन्होंने एक दिन भगवान शिव से कहा कि आप मुझे अपने घर ले चलिए। आपसे विवाह होने के बाद भी मुझे अपने पिता के घर ही रहना पड़ता है। यहां रहना मुझे अच्छा नहीं लगता है। सभी लड़कियां शादी के बाद अपने पति के घर जाती हैं लेकिन मुझे अपने पिता के घर ही रहना पड़ रहा है। भगवान शिव ने माता पार्वती की बात को स्वीकारा और उन्हें अपने साथ अपनी पवित्र नगरी काशी ले आए। यहां आकर वो विश्वनाथ-ज्योतिर्लिंग के रूप में स्थापित हो गए। कहते हैं कि इस ज्योतिर्लिंग के दर्शन करने से ही मनुष्य सभी पापों से मुक्त हो जाता है। अगर कोई भक्त प्रतिदिन उनके दर्शन करता है तो उसके योगक्षेम का समस्त भार भगवान शंकर अपने ऊपर ले लेते हैं। ऐसा भक्त शिव शंकर के इस धाम का अधिकारी बन जाता है। साथ ही शिव की कृपा उस पर हमेशा बनी रहती है। मान्यता तो यह भी है कि भगवान विश्वनाथ स्वयं अपने परमभक्त को मरते समय तारक मंत्र सुनाते हैं।

Establishment of Vishwanath Jyotirlinga

Lord Shankar married Parvati Ji and after that Kailash mountain started living. Parvati ji was living in her father's house even after getting married, which she did not like at all. One day he told Lord Shiva that you take me to your house. Even after getting married to you, I have to stay at my father's house. I don't like living here. All the girls go to their husband's house after marriage but I have to stay at my father's house. Lord Shiva accepted the words of Mother Parvati and brought her with him to his holy city Kashi.

Coming here, he was established in the form of Vishwanath-Jyotirlinga. It is said that only by visiting this Jyotirlinga man become free from all sins. If a devotee visits him every day, Lord Shankar takes the entire burden of his yogakshema on himself.

Such a devotee becomes an officer of this abode of Shiv Shankar. Also, the grace of Shiva always remains on him. It is also a belief that Lord Vishwanath himself recites the tarak mantra to his supreme devotee while dying.

Support Us On


More For You