जो भक्त मां दुर्गा के 32 नामों का जाप करता है उसे मां की कृपा प्राप्त होती है और सभी प्रकार के कष्टों से मुक्ति मिलती है, भक्त को अपने अंदर एक अलग तरह का आत्मविश्वास महसूस होता है और शक्ति मिलती है।
नमो नमो दुर्गे सुख करनी, नमो नमो अंबे दुःख हरनी, पढ़ें संपूर्ण दुर्गा चालीसा( Durga Chalisa Lyrics) नवरात्र के पहले दिन से नवमी तक मां के नौ स्वरुप की पूजा की जाती है।