पूर्णिमा व्रत कथा सत्यनारायण भगवान का पाठ करने से व्यक्ति को हजारों यज्ञों के बराबर पुण्य फल मिलता है। इस व्रत को करने से घर में सुख-समृद्धि का वास होता है और भगवान विष्णु की कृपा बनी रहती है।
देवउठनी एकादशी पर इस गीत से जगाएं इसी के साथ घर परिवार में सभी तरह के मांगलिक कार्यों की शुरुआत हो जाती है। देव को उठाने के लिए एक बहुत ही परचलित गीत है उठो देव बैठो देव इसे गाकर ही सभी लोग शाम के समय अपने-अपने घरों के देव को उठाते हैं।