Gangavataran katha - माँ गंगा के अवतरण की पूरी कहानी

Gangavataran ki Katha in Hindi to know why bhagiratha brought ganga to earth, Mata Ganga is spiritual rever for hindus and many other dharm. Written in the veds that Ganga Mata comes from devlok by Bhagirath and after kalyug Maa Ganga will back.

Gangavataran katha Image

माँ गंगा के अवतरण की पूरी कहानी का पाठ करें

Sun, Mar 17, 2024
2991
261
Bhagwan Team author image
Author
Bhagwan Team
Techthastu Website Developer

प्राचीन काल में सगर नाम के राजा हुए जिनकी दो केशिनी तथा सुमति नामक रानियाँ थीं, सुमति के साठ हज़ार तथा केशिनी का एक पुत्र था। एक बार राजा सगर ने अश्वमेघ यज्ञ किया। यज्ञ भंग करने हेतु देवराज इन्द्र ने राजा द्वारा छोड़े गए घोड़े को चोरी कर कपिल मुनि के आश्रम में बाँध दिया।
राजा ने यज्ञ के घोड़े की खोज में अपने साठ हज़ार पुत्रों को भेजा। घोड़े को खोजते-खोजते सभी पुत्र कपिल मुनि के आश्रम में पोहोंच गए, वहां घोड़े को बंधा देख कपिल मुनि को चोर-पाखंडी कहने लगे और उनके लिए अपशब्द भी कहने लगे। 

उस समय कपिल मुनि प्रभु ध्यान में मगन थे, राजा के पुत्रों के कारण कपिल मुनि की समाधि टूट गई तथा राजा के सारे पुत्र कपिल मुनि की क्रोधाग्नि में जलकर भस्म हो गए। जब बहुत समय होने पर भी किसी पुत्र की कोई सूचना नहीं मिली, तो पिता की आज्ञा पाकर अंशुमान अपने भाइयों को खोजता हुआ जब मुनि के आश्रम में पहुंचा।

वहां उसे गरुण मिले जिन्होंने सम्पूर्ण घटना स्वयं देखी और अंशुमान को उसके भाइयों के भस्म होने का सारा वृत्तांत कह सुनाया। गरुड़जी ने अंशुमान को यह भी बताया कि यदि इनकी मुक्ति चाहते हो तो गंगाजी को स्वर्ग से धरती पर लाना होगा। 
परन्तु पहले अपने पिता का यज्ञ पूर्ण कराओ, तदोपरान्त देवी गंगा को पृथ्वी पर लाने का कार्य करो, देवी गंगा द्वारा ही तुम्हारे सभी भाईयों की आत्मा को मुक्ति मिल सकती है। 

अंशुमान ने घोड़े सहित यज्ञ मंडप में पहुंचकर राजा सगर से सब वृतांत कह सुनाया। अपने भाइयों की आत्मा की शांति के लिए अंशुमान ने देवी गंगा को पृथ्वी पर लाने के लिए तप किया, परंतु वह असफल रहे। 
अंशुमान की मृत्यु के बाद उनके पुत्र दिलीप हुए, दिलीप ने भी देवी गंगा को पृथ्वी पर लाने के लिए तपस्या की परंतु उन्हें भी सफलता नहीं मिली।

अंत में दिलीप के पुत्र भगीरथ ने ब्रह्माजी को प्रसन्न करने के लिए गोकर्ण तीर्थ में जाकर कठोर तपस्या की। कई वर्ष बीत जाने पर ब्रह्माजी ने भगीरथ की तपस्या से प्रसन्न गंगाजी को पृथ्वी लोक पर ले जाने का वरदान दिया। 
अब समस्या यह थी कि ब्रह्माजी के कमण्डल से छूटने के बाद पृथ्वी पर किसी में यह शक्ति नहीं है जो गंगा के वेग को संभाल सके। ब्रह्माजी ने बताया कि भूलोक में भगवान शंकर ही है, जो देवी गंगा के वेग को संभाल सकते हैं। इसलिये तुम भगवान शिव से प्रार्थना करो।

भगीरथ एक अंगूठे पर खड़े होकर भगवान शंकर की आराधना करने लगे। उनकी कठोर तपस्या से प्रसन्न होकर शिवजी गंगा को अपनी जटाओं में संभालने के लिए तैयार हो गए। जब देवी गंगा ब्रह्माजी के कमण्डल से पृथ्वी की ओर बढ़ी तो शिवजी ने गंगा की धारा को अपनी जटाओं में समेट लिया।

बहुत वर्षों तक गंगा शिव जी की जटाओं से निकल नहीं, पाई तब भागीरथ ने शिव जी से देवी गंगा को जटाओं से मुक्त करने को विंती की। इसके बाद शिव जी ने अपनी जटाएं खोल दी और देवी गंगा जटाओं से निकल कर हिमालय की घाटियों में कल-कल निनाद करके मैदान की ओर बढ़रही थीं, उसी मार्ग में ऋषि जून का आश्रम था।

गंगा के शोर से ऋषि जून की तपस्या में विघ्न आ रहा था, जिससे क्रोधित हो ऋषि जून गंगा को पी गए। भगीरथ के प्रार्थना करने पर उन्हें पुन: जाँघ से निकाल दिया, तभी से गंगा को जाह्नवी या जहूपुत्री कहा जाने लगा।
अनेक स्थानों को पार करती हुई गंगा कपिल मुनि के आश्रम में पहुँचकर सगर के साठ हजार पुत्रों के भस्म अवशेषों को तारकर मुक्त किया। ब्रह्माजी ने भगीरथ के कठिन तप का वर दिया कि तुम्हारे नाम पर गंगाजी का नाम भागीरथी होगा।

In ancient times there was a king named Sagar who had two queens named Keshini and Sumati, Sumati had sixty thousand and Keshini had one son. Once King Sagara performed Ashwamedha Yagya. In order to break the yagya, Devraj Indra stole the horse left by the king and tied it in the ashram of Kapil Muni.
The king sent his sixty thousand sons in search of the horse for the sacrifice. While looking for the horse, all the sons reached Kapil Muni's ashram, seeing the horse tied there, Kapil started calling Muni a thief and hypocrite and also abusing him.

At that time Kapil Muni was engrossed in meditation, Kapil Muni's samadhi was broken due to the king's sons and all the sons of the king were burnt to ashes in the anger of Kapil Muni. When there was no information of any son even after a long time, after getting the permission of the father, Anshuman reached the sage's hermitage while searching for his brothers.

There he met Garud, who witnessed the whole incident himself and narrated the whole story of his brothers being consumed by Anshuman. Garudji also told Anshuman that if you want his salvation, then Gangaji will have to be brought from heaven to earth.
But first complete your father's yagya, then do the work of bringing Goddess Ganga to earth, only through Goddess Ganga can the souls of all your brothers be liberated.

Anshuman reached the Yagya Mandap with the horse and narrated the whole story to King Sagara. For the peace of the soul of his brothers, Anshuman did penance to bring Goddess Ganga to earth, but he failed.
After the death of Anshuman, his son was Dilip, Dilip also did penance to bring Goddess Ganga to earth but he also did not get success.

Finally, Dilip's son Bhagirath went to the Gokarna shrine and did severe penance to please Brahma. After many years, Brahmaji, pleased with Bhagirath's penance, granted a boon to take Gangaji to the earth.
Now the problem was that after the release of Brahmaji from the kamandal, no one on earth has this power to handle the velocity of the Ganges. Brahmaji told that only Lord Shankar is in the earth, who can handle the velocity of Goddess Ganga. That's why you pray to Lord Shiva.

Bhagiratha started worshiping Lord Shankar by standing on one thumb. Pleased together with his severe penance, Shiva agreed to handle Ganga in his hair. When Goddess Ganga moved from the kamandal of Brahma to the earth, Shiva covered the stream of Ganga in his hair.

For many years, Ganga could not come out of Shiva's hair, then Bhagirath requested Shiva to free Goddess Ganga from the hair. After this, Shiva untied his locks and Goddess Ganga was moving towards the plain after coming out of the locks in the Himalayan valleys, on the same path was the ashram of sage Jun.

The noise of the Ganges was disturbing the penance of Sage Jun, due to which Sage Jun drank the Ganges in anger. On the request of Bhagirath, she was again removed from the thigh, since then Ganga came to be called Jahnavi or Jahuputri.
Crossing many places, the Ganges reached Kapil Muni's ashram and freed the ashes of Sagara's sixty thousand sons. Brahma ji blessed Bhagirath's hard penance that Gangaji's name will be Bhagirathi in your name.

Open In Mobile App
Also Known As
Related Story